Trending Nowशहर एवं राज्य

CG Vyapam : छत्तीसगढ़ व्यापमं ने इस भर्ती परीक्षा का मॉडल आंसर किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड….

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापमं ने हाल में हुई सहायक विस्तार अधिकारी परीक्षा का मॉडल आंसर जारी कर दिया है। सहायक विस्तार अधिकारी के 200 पदों के लिए 3 लाख 10 हजार कैंडिडेट्स आवेदन किए थे, जिसमें 70 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। अब परीक्षा के बाद छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने इसका मॉडल आंसर जारी कर दिया है। परीक्षार्थी इससे मिलान कर अपने नंबर का आंकलन कर सकते हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी (AVDO) के 200 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। इसमें जिसमें रिक्त और बैकलॉग के लिए 193 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 2, बैकलॉग दिव्यांगजनों के लिए 5 पद शामिल थे। परीक्षा 2025 का आयोजन रविवार 15 जून को राज्यभर के 33 जिला मुख्यालयों में किया गया था।

Share This: