Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VIRAL VIDEO : शिक्षक का अश्लील “नाच” .. डांसर्स के साथ वीडियो वायरल

CG VIRAL VIDEO: Teacher’s obscene “dance”.. Video with dancers goes viral

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक शिक्षक का अश्लील भोजपुरी गाने पर डांस करते VIDEO वायरल हुआ है। मामला बलरामपुर जिले का है, जहां दुर्गा पंडाल में युवती के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। शिक्षक शराब के नशे में बताये जा रहे हैं। शराबी शिक्षक का नाम संदीप सिंह है, जो जवहारी हाई स्कूल में पदस्थ है। दुर्गा पंडाल में कार्यक्रम के नाम पर जमकर अश्लील डांस का आयोजन किया गया था। वहीं का ये वीडियो बताया जा रहा है।

मामला बेतो गांव के दुर्गा पंडाल का है। जहां एक वक्त सभी लोग दुर्गा भक्ति में लीन है, तो वहीं दूसरी तरफ पूजा के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है। आपको बता दें कि नवरात्र के पावन पर्व में लोगों के आस्था और भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। माता की भक्ति गीतों के बजाय भोजपुरी गानों में बारबालाएं नाचती दिख रही है।

उसी डांस के दौरान शिक्षक संदीप सिंह का वीडियो वायरल हुआ, जहां वो दुर्गा पंडाल में बार बालाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। अश्लील गाने पर ठुमका लगाते उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। शराबी टीचर ने अश्लील गाने पर युवती के साथ डांस करते वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: