CG VIRAL VIDEO: SI candidates begged at intersections with bowls
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के कैंडिडेट ने शुक्रवार को रायपुर के चौक-चौराहों पर भीख मांगी। रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर सालों से वे कई जतन कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब अभ्यर्थियों ने हाथ में कटोरा पकड़ा और ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े लोगों से भीख मांगते दिखे।
अपनी समस्या बताते हुए एक कैंडिडेट का रोते हुए गुस्सा फूट पड़ा। कैंडिडेट बी एल साहू जो पूर्व सैनिक भी रहे हैं उन्होंने कहा कि, आज 6 साल के ज्यादा हो गया है रिजल्ट का इंतजार करते हुए। मैं एक सैनिक हूं मेरे अंदर आग भरी है मैं इसे कैसे निकालूं?
राजनीति नहीं आती कैसे लड़ूं?
बी एल साहू ने कहा कि, सीमा पर अगर दुश्मन होता तो उसे जलाकर राख कर देता, लेकिन अपने देश में ऐसे लोग भरे पड़े हैं मैं उनसे कैसे लड़ाई करुं। हमें राजनीति करना नहीं आता हमें मेहनत करना आता है। देश के लिए जान देना आता है। अगर सरकार चाहती है कि जान दे दे तो जब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा मैं आमरण अनशन में बैठूंगा।