CG VIRAL VIDEO: Jail guard in Kanker publicly beats up dhaba employee, video goes viral
कांकेर। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर स्थित एक ढाबे में कांकेर जिला जेल के प्रहरी की दबंगई का मामला सामने आया है। मामूली कहासुनी के बाद जेल प्रहरी ने ढाबा कर्मचारी की सरेआम बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन से चार लोग कर्मचारी को जमीन पर पटकते और लात-घूंसों से मारते दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, घटना 21-22 अक्टूबर की रात की है। मामला तब शुरू हुआ जब ढाबा कर्मचारी ने प्रहरी को काउंटर के अंदर चप्पल पहनकर आने से रोका। इससे नाराज प्रहरी वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद दोबारा अपने साथियों के साथ लौटा और विवाद शुरू कर दिया।
इसके बाद आरोपी प्रहरी ने कर्मचारी को खींचकर थप्पड़ मारा और साथी प्रहरियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। पूरी घटना ढाबे में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
कांकेर थाना प्रभारी सुरेंद्र मानिकपुरी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़ित कर्मचारी डर के चलते पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करा पा रहा है। हालांकि, वायरल वीडियो के बाद लोगों में आक्रोश है और आरोपी प्रहरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
