CG VIDEO : चोरों ने सांसद के घर को भी नहीं छोड़ा .. भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय के घर दी दस्तक

CG VIDEO: Thieves did not even leave the MP’s house.. knocked at the house of BJP candidate Santosh Pandey
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के चोर बदमाशों के करतूत बढ़ते ही जा रहे है। इसी कड़ी में खबर आ रही है की चोरों ने सांसद के घर को भी नहीं छोड़ा। दरअसल राजनांदगांव लोकासभा से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय के निवास में बीती रात चोर ने चोरी करने का प्रयास किया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात जवान ने चोरों को चोरी करने से रोका और उसे पकड़ने की कोशिश की। लेकिन चोर जवान को चकमा देकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक थोड़ी दूर में चोर के साथी घात लगाए बैठे थे। ड्यूटी में तैनात जवान ने दौड़ाया तो चोर चोरी के सामानों को छोड़कर भागे। ये पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मामला सिटी कोतवाली के शिवजी नगर का है।