Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG VIDEO BREAKING : भाजपा नेता को कांग्रेसी नेता ने दी गोली मारने की धमकी, वीडियो वायरल, देखिए ….

CG VIDEO BREAKING: Congress leader threatened to shoot BJP leader, video viral, watch ….

रायपुर/सरगुजा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के घर के घेराव के भाजपा के कार्यक्रम से गुरूवार को सरकारी निगम वनौषधि बोर्ड के चेयरमैन बालकृष्ण पाठक बुरी तरह उखड़ गए। पूर्व मेयर प्रबोध मिंज से यह कहते सुने गए कि यदि मेरे घर में इस तरह प्रदर्शन होता, तो गोली मार देता।

दरअसल, मंत्री सिंहदेव ने कहा था कि खदानों के लिए किसी भी सूरत में कटाई नहीं होने देंगे। मगर कटाई शुरू होने पर चुप हैं। इस विरोध में भाजपा नेता उनके घर गए थे।

बीजेपी ने जारी किया ये वीडियो –

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: