Trending Nowशहर एवं राज्य

CG TRANSFER BREAKING : उच्च शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, प्राचार्यों की पदोन्नति, ट्रांसफर और संशोधन सूची जारी

CG TRANSFER BREAKING: Major reshuffle in Higher Education Department, promotion, transfer and amendment list of principals released

रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग में प्राचार्यों की पदोन्नति, ट्रांसफर और संशोधन सूची जारी की गई है। लिस्ट में शासकीय जे. योगानंदम् छत्तीसगढ़ काॅलेज के प्राचार्य अमिताभ बेनर्जी को शासकीय नागार्जुन स्नाकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय में पदस्थ किया है।

प्रवीण पाण्डेय को नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी बिलासपुर से शासकीय ई. राघवेन्द्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर में पदस्थ किया है।

वहीं, तीन प्राध्यापकों को प्राचार्य के पद पर पदस्थ करते हुये नवीन पदस्थापना दी गई हैं।

लिस्ट में डाॅ तपेश चंद गुप्ता को जे योगानंदम छत्तीसगढ़ काॅलेज से शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ काॅलेज में पदस्थ किया है।

रूबी मल्होत्रा को बिलासा कन्या स्नाकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर से नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी बिलासपुर भेजा गया हैं।

अभया रा. जोगलेकर को शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर से शासकीय माॅडल स्नातक महाविद्यालय अटारी रायपुर में पदस्थ किया गया है।

उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ी संख्या में पदोन्न प्राचार्यों की पदस्थापना की संशोधन लिस्ट जारी की है।

नीचे देखें सूची…

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: