chhattisagrhTrending Now

CG Suicide Case : छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, PSC की कर रही थी तैयारी

CG Suicide Case : बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पीएससी (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) की तैयारी कर रही छात्रा ने खौफनाक कदम उठा लिया. घर के कमरे में छात्रा की फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है. मृतिका के परिजनों में शोक की लहर है. मामला सीपत थाना क्षेत्र का है.

 

दरअसल, सीपत नहरपारा निवासी सेवा निवृत बांगो परियोजना लेखापाल बीआर सत्यार्थी की 4 बेटी और एक बेटा है. सबसे छोटी बेटी वीलिना सत्यार्थी पीएससी को तैयरी कर रही थी. सोमवार को बीआर सत्यार्थी का पूरा परिवार घूमने के लिए बिलासपुर आया था, उसी रात वह अपने गांव लौट गए. घर लौटने के बाद वीलिना भी अपने कमरे में चली गई थी. कुछ देर बाद घर वाले खाना खाने के लिए वीलिना कमरे में बुलाने गए, तो वह फांसी पर लटकी मिली.

परिजन उसे फंदे से उतारकर बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है. सुसाइड नोट नहीं मिलने से मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Share This: