chhattisagrhTrending Now

CG Suicide Case: फांसी के फंदे पर लटका मिला 11 साल का छात्र, जांच में जुटी पुलिस

CG Suicide Case: बलौदाबाजार. जिले में 11 वर्षीय छात्र फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. पड़ोसियों ने बच्चे को नीचे उताकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

CG Suicide Case: मिली जानकारी के अनुसार मामला गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम गाडा़कुसमी गांव का है, जहां 11 वर्षीय बच्चे को उसके ही घर में मयार में लटका देख पड़ोसियों ने आनन-फानन में उसे उतारा और खेत में काम करने गई मां को बुलाकर पलारी स्वास्थ्य केन्द्र लाया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

CG Suicide Case: घटना का कारण अज्ञात है. पलारी थाना में मामला शून्य में कायम किया गया है. मृत बच्चे के पिता किसी काम से बिलासपुर जा रहे थे, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है. बच्चे ने स्वयं फांसी लगाई है या कोई और कारण है यह पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पलारी और गिधपुरी पुलिस जांच में जुटी है.

Share This: