Trending Nowशहर एवं राज्य

CG SUICIDE BREAKING : बेलगाम सट्टेबाजी का शहर में जाल, एक दिन में 2 कारोबारीयों ने की आत्महत्या, पुलिस भी देती है साथ

CG SUICIDE BREAKING: Trap of unbridled betting in the city, 2 businessmen commit suicide in a day, police also support

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के कई शहरों व कस्बों में बेलगाम सट्टेबाजी अब जानलेवा भी साबित होने लगी है। रायगढ़ में गुरुवार को दो कारोबारियों ने आत्महत्या कर ली। माना जा रहा है कि दोनो ही सट्टे में बड़ी रकम हारने के बाद जान देने को मजबूर हुए हैं। यहां तक कि जब शवयात्रा निकली तो लोगों ने हाथ में तख्तियां ले रखीं थीं। दरअसल शहर में बुधवार शाम को जहां बालाजी डोर फर्म के संचालक के कारोबारी बेटे 34 वर्षीय मयंक मित्तल ने खुदकुशी कर ली, तो वहीं गुरुवार सुबह व्यवसायी 54 वर्षीय बादशाह मुनव्वर ने आत्महत्या कर ली। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

मयंक मित्तल की शवयात्रा में शामिल लोग ‘मित्तल परिवार इंसाफ मांगता… सटोरियों पर कार्रवाई चाहता’ लिखी हुई तख्ती लिए हुए थे। उन्होंने सटोरियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को हुए भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच में मयंक मित्तल ने सट्टा लगाया, जिसमें वे 01 करोड़ रुपये हार गए थे। इसके बाद 26 अक्टूबर की शाम मालधक्का रोड स्थित घर पर कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लोगों ने पुलिस पर क्रिकेट सट्टे पर कोई कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के संरक्षण में सट्टा कारोबार फल फूल रहा है। लोगों ने कहा कि सट्टे में 1 करोड़ की धनराशि हार जाने से हताश कारोबारी ने मौत को गले लगा लिया। तख्ती पर ‘जुआ सट्टा बंद हो’, ‘क्रिकेट खाईवालों को तत्काल पकड़ो’ जैसी बातें भी लिखी हुई थी।

एक की मौत की वजह सट्टा दूसरे की पारिवारिक कारण बता रही पुलिस –

इधर पुलिस ने मयंक मित्तल के केस में तो सट्टे की बात मानी है, लेकिन दूसरे कारोबारी बादशाह मुनव्वर खान की आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद बता रही है। जबकि लोगों ने साफ कहा कि मुनव्वर को भी क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने की लत थी। उसने भी अपनी जान इसमें रुपए हार जाने के कारण ली है। बादशाह मुनव्वर खान की लाश गुरुवार सुबह बाघ तालाब चांदमारी के पास एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। वहीं सोशल मीडिया पर आत्महत्या के दोनों मामले तेजी से वायरल हो रहे हैं।

युवाओं से इससे बचने की अपील, उच्च स्तरीय जांच की भी मांग –

रायगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि सट्टा एक सामाजिक बुराई है और युवा वर्ग इसकी गिरफ्त में फंसकर असमय आत्महत्या करने के लिए विवश हो रहा हैं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इसे नहीं खेलें, क्योंकि ये मानसिक तनाव की वजह है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों में आधा दर्जन मामले आत्महत्या के ऐसे हैं, जो क्रिकेट सट्टा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Share This: