Trending Nowशहर एवं राज्य

CG SUCIDE : 7 साल के बच्चें ने लगाई फांसी, किचन में खाना बना रही थी माँ

7 year old children hanged, mother was cooking food in the kitchen

सरगुजा। अंबिकापुर के गांधीनगर थाने से एक हिर्दय विदारक घटना सामने आई है. जहां एक सात साल के बच्चे की गले मे रस्सी से गला दबने से मौत हो गई है. बच्चे की लाश देखकर कुछ लोग यह कयास लगा रहे हैं कि कहीं बच्चे ने आत्महत्या कर ली है.

दरअसल, पूरा मामला अम्बिकापुर के पटेलपारा का है. जहां घर में मां खाना बना रही थी. वहीं बच्चा टीवी देख रहा था. इसी दौरान जब मृतक नाबालिग का बड़ा भाई खेल कर घर आया.

उसने पूछा छोटू कहां है, तब मां ने कहा बच्चा टीवी देख रहा है. जब बड़ा भाई घर में जाकर देखा तो नाबालिग बच्चे की लाश फांसी पर लटकी हुई थी. कारण अभी क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

मामले की जानकारी लगते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची. बच्चे के शव को पोस्ट मार्मटम के लिए भेज दिया है. वहीं बच्चे ने सुसाइड किया है या खेलते खेलते गले में रस्सी फंस गई, इस बात की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है.

Share This: