CG गोलीकांड VIDEO : दिनदहाड़े सराफा व्यापारी की हत्या, लातों से पिटाई, सामने आया खूनी वीडियो …

CG Shooting VIDEO: Bullion trader killed in broad daylight, thrashed with kicks, bloody video surfaced …
दुर्ग। अमलेश्वर थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े सराफा व्यापारी की हत्या कर दी गई। पहले सराफा व्यापारी पर गोलियां बरसाई गई उसके बाद लातों से मारा गया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक सोने के आभूषण लेकर फरार हुए।
बता दें घटना आज दोपहर की है। अमलेश्वर थानाक्षेत्र अंतर्गत के तिरंगा चौक मेन रोड स्थित समृद्धि ज़्वेलर्स के संचालक पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई है।