Trending Nowशहर एवं राज्य

CG SEX CD SCANDAL BREAKING : छत्तीसगढ़ सेक्स सीडी कांड में CBI का यू-टर्न, आवेदन लिया वापस

CG SEX CD SCANDAL BREAKING: CBI’s U-turn in Chhattisgarh sex CD scandal, application withdrawn

रायपुर। एक बड़े घटनाक्रम में सीबीआई (CBI) ने सेक्स सीडी कांड की दीगर राज्य में सुनवाई करने का अपना आवेदन वापस ले लियाहै। सीबीआई ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में आवेदन देकर, अपना पुराना आवेदन वापस ले लिया है। सीडी कांड, 27 अक्टूबर 2017 कोउजागर हुआ था। इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके सलाहकार कांग्रेस नेता विनोद वर्मा आरोपी हैं, और वो जमानत परहैं। उन पर अश्लील सीडी वायरल करने का आरोप है।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत का फर्जी सेक्स सीडी बनाकर बदनाम करने के मामले का खुलासा किया था, औरफिर तत्कालीन रमन सिंह सरकार ने मामले की जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया था। इस प्रकरण पर चालान पेश हो चुका हैलेकिन आगे की सुनवाई कानूनी अड़चनों के कारण नहीं हो पा रही है। इस पूरे मामले में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, और विनोद वर्मा को गिरफ्तार भी किया था। विनोद वर्मा के नोएडा स्थित निवास पर भी छापेमारी की थी। वो करीब तीन महीने जेल मेंभी रहे। बाद में वो जमानत पर छूट गए। इस पूरे मामले में सीबीआई ने करीब 2 सौ लोगों को गवाह बनाया है।

ये था पूरा मामला

27 अक्टूबर 2017 को पूर्व मंत्री की कथित सीडी उजागर होने के बाद प्रदेश में राजनीतिक भूचाल गया था. छत्तीसगढ़ सेक्स सीडीकांड की जांच कर रही सीबीआई ने मामले में चार्जशीट दाखिल किया था. सीबीआई ने चार्जशीट में दावा किया कि पीडब्ल्यूडी मंत्रीराजेश मूणत की सेक्स सीडी फ़र्ज़ी थी, जो उनकी ही पार्टी के बीजेपी नेता कैलाश मुरारका ने तैयार करवाई थी. गौरतलब है कि 27 अक्टूबर, 2017 को एक कथित सेक्स टेप वायरल हुआ था, जिसमें छत्तीसगढ़ के एक मंत्री का नाम सामने आया था. बाद में इस मामलेमें दिल्ली से पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी हुई थी।

इस मामले में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने कांग्रेस नेताओं पर कथित सेक्स सीडी बांटने का आरोप लगाया था. सीडी कांड में आरोपीविनोद वर्मा के साथ ही भूपेश बघेल के खिलाफ रायपुर में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. मामले को तूल पकड़ता देख राज्य सरकार ने यहमामला सीबीआई को सौंप दिया था. सीबीआई ने मामले में भाजपा और कांग्रेस नेताओं से पूछताछ की थी. इस बीच सेक्स सीडी कांडसे जुड़े रिंकू खनूजा नामक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. रिंकू खनूजा की मौत के बाद इस मामले ने राजनीतिकतूल पकड़ लिया था।

Share This: