Trending Nowशहर एवं राज्य

CG RESULT BREAKING : दसवीं में सुमन पटेल, तो बारवीं में रितेश साहू ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की सूची

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जारी किया माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम। इस
वेबसाईट www.cgbse.nic.in एवं www.results.cg.nic.in पर आप रिजल्ट चेक कर सकते है।

 

Ads by

दसवीं टॉपर
पहला स्थान सुमन पटेल दसवीं में 98.67

सोनाली बाला दसवीं में सेकेंड टॉपर,

10 वी कवर्धा की आसिफा शाह तृतीय

राजनांदगांव की दामिनी वर्मा चौथा

बिलासपुर के जयप्रकाश कश्यप पांचवें स्थान

 

10वी की पूरी लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें – HS_TOP10

12 में टॉप

बालोद के रितेश कुमार साहू ने 12 में टॉप किया

बलौदाबाजार की संजना वर्मा ने 12 वीं में दूसरा स्थान,

12 वी में बेमेतरा के विमल कुमार तीसरे,

12 वी में धमतरी की श्रेया पांडेय चौथे स्थान पर

 

 

12 वी की पूरी लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें – DTTOP1

आप अपना रिजल्ट https://cgbse.nic.इन पर भी देख सकते है।

2 वी में 2 लाख 93 हजार 685 छात्रों ने परीक्षा दिलाई थी। वही 10 वी में 5 लाख से अधिक लोगो ने परीक्षा दिलाई थी। देखिए मेरिट की टॉप टेन सूची।

 

हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2022 में 74.23 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 78.84 तथा बालकों का प्रतिशत 69.07 रहा।

हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2022 में 79.30 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 81.15 तथा बालकों का प्रतिशत 77.03 रहा।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: