Trending Nowशहर एवं राज्य

CG RAID UPDATE : छत्तीसगढ़ मेडिकल कार्पोरेशन में गड़बड़ी, ACB-EOW की छापेमारी जारी, कई ठिकानों पर कार्रवाई, जानिए अब तक क्या हुआ …

CG RAID UPDATE: Disturbances in Chhattisgarh Medical Corporation, ACB-EOW raids continue, action taken at many places, know what has happened so far…

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉरपोरेशन में हुई गड़बड़ी के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की छापेमारी लगातार जारी है। कार्रवाई का दायरा रायपुर, दुर्ग और चंलकुला के साथ-साथ कई अन्य ठिकानों तक फैल चुका है।

मुख्य आरोप –

ACB और EOW ने मोक्षित कॉरपोरेशन पर दबिश दी है, जो सरकारी मेडिकल सप्लाई के कारोबार से जुड़ी कंपनी है। इसके साथ ही शांतिलाल चोपड़ा और उनके बेटे शशांक चोपड़ा के घर और ऑफिस में भी जांच चल रही है। यह कार्रवाई चोपड़ा परिवार द्वारा संचालित मेडिकल इक्विपमेंट सप्लाई कारोबार से जुड़ी है।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी –

सूत्रों के मुताबिक, लगभग 2 दर्जन ACB और EOW के अधिकारी इस छापेमारी में शामिल हैं। पुलगांव चौक स्थित मोक्षित कॉरपोरेशन के ऑफिस, दुर्ग कोर्ट के पास खंडेलवाल कॉलोनी में स्थित चोपड़ा परिवार के घर, और सिद्धार्थ चोपड़ा और उनके तीनों भाइयों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।

जांच की दिशा –

ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम इन ठिकानों से संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है। मामले में सरकारी मेडिकल एजेंसियों के साथ किए गए लेन-देन और संभावित अनियमितताओं की जांच की जा रही है।

स्थिति की गंभीरता –

यह छापेमारी छत्तीसगढ़ में सरकारी आपूर्ति में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के खिलाफ हो रही सख्त कार्रवाई को दर्शाती है। पुलिस और जांच एजेंसियों की नजरें अब जांच के नए पहलुओं पर हैं, और राज्य में इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: