CG RAID UPDATE 3 : चर्चित ट्रांसपोर्टर व बड़े ज्योतिष केके श्रीवास्तव के ठिकानों पर ED का छापा, देखें VIDEO
CG RAID UPDATE 3: ED raids on famous transporter and big astrologer bases, good relations with many prominent leaders of the ruling party
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ED की टीम आज सुबह से ही बड़े पैमाने पर छापामारी कर रही हैं। वही ताजा अपडेट के अनुसार बिलासपुर ट्रांसपोर्टर केके श्रीवास्तव के यहाँ छापा पड़ा हैं। केके श्रीवास्तव बड़े कॉल बांसुरी कंपनी से जुड़े हैं। इसके साथ ही इन्हें ज्योतिषी के रूप में प्रसिद्धि मिली है। सत्ताधारी दल के कई प्रमुख नेताओं से केके श्रीवास्तव के अच्छे संबंध हैं।
आज रायपुर दुर्ग भिलाई के साथ बिलासपुर में भी ईडी का छापा पड़ने की खबर सुबह से वायरल हो रही थी। दोपहर होते-होते यह बात स्पष्ट हुई कि भारतीय नगर में अय्यप्पा मंदिर के पास रहने वाले के के श्रीवास्तव के निवास पर आज सुबह ईडी का छापा पड़ा है। ईडी के अफसर घर के अंदर कागज पत्तर और दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। वही बाहर पुलिस का पहरा लगा हुआ है किसी को अंदर आने जाने नहीं दिया जा रहा है। छापे में क्या मिला है और कब तक चलेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।