CG RAID BREAKING : एक्शन में छत्तीसगढ़ स्टेट GST विभाग, कारोबारियों और ट्रांसपोर्टरों के ठिकानों पर मारा छापा

CG RAID BREAKING: In action, raids were conducted on the premises of Chhattisgarh State GST Department, businessmen and transporters.
कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ स्टेट GST विभाग एक्शन में है। विभाग ने कर (TAX) में चोरी करने वाले कारोबारियों और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। जीएसटी विभाग के इंफोर्समेंट विंग ने कोंडागांव के फरसगांव स्थित के. वी. जनरल में आज सुबह छापा मारा।
जीएसटी विभाग की टीम ने मौके से के. वी. जनरल के लैपटॉप को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। फिलहाल विभाग की जांच कार्रवाई जारी है। विभाग ने कर चोरी करने वाले व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। जीएसटी विभाग के इंफोर्समेंट विंग ने कोंडागांव के फरसगांव स्थित के. वी. जनरल में आज सुबह 12 भी से छापा मारा। के. वी. जनरल के लैपटॉप को अपने क़ब्ज़े में लेकर कर जांच रही है।