CG RAID BREAKING : आबकारी दफ्तर में ED का छापा, खंगाल रही दस्तावेज, शराब कारोबारियों के परिजन दफ्तर के बाहर, काफी तनाव ..

CG RAID BREAKING: ED raid in Excise office, documents are being searched, relatives of liquor traders outside the office, a lot of tension ..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई लगातार जारी है। देर रात आबकारी विभाग के दफ्तर में भी ED का छापा पड़ा। वहां भी टीम दस्तावेजों को खंगालती रही। शुक्रवार रात शहर के 7-8 बड़े शराब कारोबारी अपने खास लोगों के साथ ED दफ्तर पहुंचे थे। इन सभी लोगों से आधी रात तक पूछताछ होती रही। इसके बाद सुबह तक एक एक करके सभी को छोड़ दिया गया। वही, कुछ शराब कारोबारियों के साथ मारपीट की भी खबर हैं।
सूत्रों के अनुसार, ED की टीम को प्रदेश के आबकारी विभाग और बड़े शराब कारोबारियों के बीच अवैध लेनदेन के गिरोह का इनपुट मिला है, जिसको लेकर लगातार जांच की जा रही है। रेंज रोवर, स्कोडा, फॉर्च्यूनर बीएमडब्ल्यू जैसे ब्रांड की गाड़ियों का जमावड़ा दफ्तर के बाहर देर रात तक रहा। इन गाड़ियों में कारोबारियों के करीबी बैठे रहे। फोन पर काफी देर तक ये लोग वकीलों से बातचीत करते रहे। कारोबारियों के परिजन भी दफ्तर के बाहर पहुंचे और सभी काफी तनाव में नजर आए। हालकि, सुबह तक सभी को छोड़ दिया गया हैं।