CG RAID BREAKING : ED की बड़ी कार्रवाई, इकबाल मेमन के घर छापेमारी, अनवर ढेबर कनेक्शन की जांच जारी
CG RAID BREAKING: Big action by ED, raid on Iqbal Memon’s house, investigation into Anwar Dhebar connection continues
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मैनपुर में कारोबारी इकबाल मेमन के घर छापेमारी की। 10 से अधिक वाहनों में पहुंची ईडी की टीम ने सुबह से कार्रवाई शुरू की। इकबाल मेमन पर शराब सिंडिकेट से जुड़े पैसों का निवेश करने का आरोप है।
ग्रामीणों की शिकायत के बाद कार्रवाई –
जाड़ापदर गांव के ग्रामीणों ने ईडी को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया था कि इकबाल मेमन ने शराब सिंडिकेट के पैसों का निवेश कर दो साल में 2 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति खरीदी है। इकबाल मेमन का कनेक्शन शराब घोटाले में गिरफ्तार अनवर ढेबर से होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इकबाल मेमन अनवर ढेबर का रिश्तेदार है।
शराब घोटाले से जुड़ा मामला –
पिछले महीने भी छत्तीसगढ़ में ईडी ने शराब घोटाले के मामले में बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। रायपुर में बार कारोबारी अनिल राठौर के सूर्या अपार्टमेंट और कटोरा तालाब क्षेत्र में स्थित ठिकानों पर छानबीन की गई थी।
झारखंड और छत्तीसगढ़ में रेड –
मामला झारखंड के शराब घोटाले से भी जुड़ा हो सकता है। ईडी ने झारखंड के पूर्व उत्पाद सचिव आईएएस विनय चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के करीबियों के घरों पर छापे मारे थे। इस कार्रवाई में रायपुर और रांची के ठिकानों को भी खंगाला गया।
मिनार बार के मालिक भी ईडी की राडार पर –
ईडी ने रायपुर स्थित मिनार बार के मालिक अनिल राठौर के अशोका रतन स्थित घर, बार और सूर्या अपार्टमेंट में भी जांच की। झारखंड और छत्तीसगढ़ के ईडी अधिकारियों की संयुक्त टीम इस मामले की जांच कर रही है।
जांच जारी –
ईडी की यह कार्रवाई शराब घोटाले के पैसों के नेटवर्क और निवेश को लेकर बड़े खुलासे कर सकती है। इकबाल मेमन और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मामले में जल्द ही और भी खुलासे होने की उम्मीद है।