CG POSTING BREAKING : 2023 बैच के ट्रेनी IAS अफसरों को फील्ड में मिली पहली पोस्टिंग .. अलग-अलग जिलों में भेजे गए
CG POSTING BREAKING: Trainee IAS officers of 2023 batch got their first posting in the field.. sent to different districts
रायपुर। 2023 बैच के ट्रेनी IAS को पहली फील्ड पोस्टिंग मिली है। प्रशासनिक कामों को करीब से जाने के लिए 2023 बैच के परिवीक्षाधीन चार अफसरों को अलग-अलग जिलों में भेजा गया है। अनुपमा आनंद को रायपुर, एम भार्गव को दुर्ग, तन्मय खन्ना को बिलासपुर और दुर्गा प्रसाद अधिकारी को जांजगीर चांपा भेजा गया है। ये सभी सहायक कलेक्टर के पद पर जिलों में पदस्थ होंगे।