Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG POLITICS : पंचायत चुनाव के बाद सियासी घमासान! कांग्रेस का BJP पर जनप्रतिनिधियों की ‘खरीद-फरोख्त’ का आरोप

CG POLITICS: Political turmoil after Panchayat elections! Congress accuses BJP of ‘buying and selling’ of public representatives

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद राजनीति गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दावा किया कि इस चुनाव में कांग्रेस समर्थित सरपंच और जनपद सदस्य सबसे अधिक संख्या में जीते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता और प्रशासनिक दबाव का इस्तेमाल कर कांग्रेस के जिला पंचायत और जनपद सदस्यों को डराने-धमकाने और खरीदने की कोशिश कर रही है।

BJP ‘गाड़ियों और पैसों’ का लालच देकर बना रही दबाव – बैज

दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा कांग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधियों को इनोवा, स्कॉर्पियो जैसी महंगी गाड़ियों और पैसे का लालच दिया जा रहा है, ताकि उन्हें भाजपा के पक्ष में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि बीजेपी डरी हुई है और सत्ता का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूती से डटे हुए हैं और इस खरीद-फरोख्त का पुरजोर विरोध करेंगे।

ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस का पलटवार – “भाजपा कार्यालय की भी हो जांच!”

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में ईडी समन को लेकर दीपक बैज ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यालय में जाकर केंद्रीय एजेंसी ने समन दिया है। यह बीजेपी के इशारे पर हो रहा है। बैज ने चुनौती दी कि अगर ईडी में हिम्मत है, तो वह 150 करोड़ की लागत से बने बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर की जांच करे, जो फाइव-स्टार होटल की तर्ज पर बनाया गया है।

“सीजी एमएससी सबसे बड़ा घोटाला, सरकार तुरंत करे जांच”

दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (सीजी एमएससी) में हो रहे कथित घोटाले पर सरकार से तत्काल जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का खेल चल रहा है और अगर इस मामले में गंभीर जांच हुई, तो यह सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा।

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: