Trending Nowशहर एवं राज्य

CG POLITICS : ढेबर को घेरने केदार गुप्ता तैनात

CG POLITICS: Kedar Gupta deployed to surround Dhebar

रायपुर। पूर्व महापौर एजाज ढेबर को घेरने के लिये भाजपा ने विशेष रणनीति बनाते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता केदार गुप्ता को वार्ड मेंतैनात किया गया है। एजाज ढेबर एवं उनकी पत्नी दोनों अलगअलग वार्ड से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे है। राजधानी रायपुरके पूर्व महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ भाजपा ने सिंधी समाज के अमर गिदवानी को टिकट दी है। अमर गिदवानी के पक्ष में प्रचार केलिये अलगअलग बैठक हो रही है। इस इलाके के उड़िया समाज को एकजुट करने उड़ीसा से भी भाजपा नेता रायपुर पहुंचे है।छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नवीन ने रायपुर के पूर्व महापौर एजाज ढेबर को हराने के लिये भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता को अतिरिक्तजिम्मेदारी दी है। केदार गुप्ता अलगअलग समाजों की बैठक लेकर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे है। एजाज ढेबर केगड़बड़ी को जोरशोर से प्रचार किया जा रहा है। भाजपा एकजुटता के साथ इस वार्ड को कब्जाने की कोशिश में जुटी है। पहली बारभाजपा विरोधी कई नेता भी अमर गिदवानी के साथ खड़े है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: