
CG POLITICS: Deputy CM Vijay Sharma comes to the defense of PCC Chief Deepak Baij
रायपुर। पीसीसी महामंत्री अरूण सिसोदिया के हमले और जांच की मांग पर डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा पीसीसी चीफ दीपक बैज के बचाव में आए हैं। बैज के समर्थन में शर्मा ने कहा कि कहा दीपक बैज को कांग्रेस में एक वर्ग उन्हें लगातार टारगेट करने का प्रयास कर रहा है। करोड़ों रूपए के भुगतान का मामला सामने आया था। यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है इस पर हम क्या कहें पर ऐसा प्रतीत होता है कि जानबूझकर दीपक बैज को टारगेट किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के आज से नारी न्याय का फार्म भरवाए जाने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास इस समय विश्वसनीयता का संकट है। उन्होंने पहले जो भी वादा किया उसे पूरा नहीं किया। अब राहुल गांधी कुछ भी कहें लोग मानने वाले नहीं हैं। लोगों को पता है देश में मोदीजी की सरकार बन रही है।इन्होंने वादा निभाया नहीं इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया ।
राजनांदगांव लोकसभा में मिल रहे फीडबैक को लेकर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि जो महादेव एप के नाम से बहुत से परिवारों को बर्बाद कर पैसे खाए हो जो कोयला की दलाली करके पैसा खाए हो जो शराब में फर्जी होलोग्राम लगाकर शराब के पैसे खाए हो। जिन्होंने राजनांदगांव से विभिन्न संस्थाओं को बाहर कर दिया हो।जिन्होंने वोट के नाम पर जिले का प्रस्ताव रखा हो। ऐसे व्यक्ति को पूरे क्षेत्र में कोई भी स्वीकार करने वाला नहीं है।