CG POLITICS : रायगढ़ से भिलाई तक कांग्रेस की पदयात्रा, पायलट करेंगे नेतृत्व

Date:

CG POLITICS: Congress’s march from Raigarh to Bhilai, Pilot will lead

रायपुर, 15 सितंबर 2025। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 16 से 18 सितंबर तक प्रदेश प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे रायगढ़ से भिलाई तक तीन दिवसीय ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान के तहत पदयात्रा और सभाओं में शामिल होंगे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि यह अभियान मतदाता सूचियों में गड़बड़ियों और चुनाव की निष्पक्षता को लेकर है। 16 सितंबर को रायगढ़ में हस्ताक्षर अभियान और सभा से शुरुआत होगी, जबकि शाम को कोरबा में मशाल रैली आयोजित होगी। 17 सितंबर को तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा में पदयात्रा व जनसभाएं होंगी। 18 सितंबर को राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई में कार्यक्रम होंगे।

दिग्गज नेता होंगे शामिल

इस पदयात्रा में सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पायलट 16 सितंबर की दोपहर झारसुगड़ा हवाई अड्डे पहुंचेंगे और वहां से रायगढ़ जाएंगे।

बिलासपुर में दिखी थी गुटबाजी

इससे पहले 9 सितंबर को बिलासपुर में हुई कांग्रेस की सभा में गुटबाजी सामने आई थी। मंच से पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा था कि “हमारे कार्यकर्ता किसी नेता के चमचे नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं।” वहीं, भूपेश बघेल ने हार की वजह “वोट चोरी” बताई, जबकि टीएस सिंहदेव ने अधूरे वादों को कारण माना।

सभा में उस वक्त भी विवाद हुआ जब पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का भाषण बीच में ही रोककर मंच संचालन टीम ने माइक छीन लिया। हालांकि बाद में अमरजीत ने इसे समय प्रबंधन बताया और भाजपा पर मुद्दे को तूल देने का आरोप लगाया।

कांग्रेस का यह अभियान भाजपा पर सीधा हमला माना जा रहा है, वहीं पार्टी के भीतर चल रही बयानबाजी और गुटबाजी भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related