CG POLITICS BREAKING : मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव पहुंचे रायपुर, लोकसभा कोर कमेटी की बैठक में होंगे शामिल

CG POLITICS BREAKING: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav reaches Raipur, will attend the Lok Sabha Core Committee meeting
रायपुर. मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। वे पहली बार यहां पर आएंगे, यहां आकर लोकसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगे। आज दोपहर लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक होगी, जिसमें वे शामिल रहेंगे।
बता दें, एमपी के सीएम मोहन यादव भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में बैठक के बाद सदस्यों को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को कुछ टिप्स भी देंगे। लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटों पर जीत की रणनीति भी बनाई जाएगी।
वही, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आज यहां राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचने पर छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओ.पी.चौधरी ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा सहित अन्य जनप्रातिनिधियो ने भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का स्वागत किया।