CG POLITICS BREAKING : भाजपा के परिवर्तन यात्रा से पहले कांग्रेस ने पूछा सवाल, अब कैसे देंगे अमित शाह जवाब ?

CG POLITICS BREAKING: Before BJP’s Parivartan Yatra, Congress asked a question, how will Amit Shah answer now?
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी है। इसी बीच आज जगदलपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की पत्रकार वार्ता हुई। बस्तर संभाग के विधायकों की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता हुई, जिसमें कांग्रेस के सह प्रभारी भी मौजूद हैं। पत्रकार वार्ता में भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर हमला किया गया और विभिन्न मुद्दों पर सवाल पूछे गए।
पीसी के दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे पर कहा, कि अमित शाह कांग्रेस नेताओं के सवाल का जवाब दें। पीसीसी चीफ ने कहा कि भाजपा शासन में बस्तर के आदिवासियों पर अत्याचार पर केंद्रीय नेतृत्व क्यों खामोश था? छत्तीसगढ़ में 76% आरक्षण कब तक अटका रहेगा? बस्तर का नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण क्यों? नंदराज पहाड़ की लीज निरस्त क्यों नहीं हुई? राज्य सरकार द्वारा ग्रामसभा निरस्त क्यों नहीं हुई? एनएमडीसी का मुख्यालय बस्तर कब आएगा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सवाल करते हुए कहा, कि दल्ली राजहरा जगदलपुर रेल लाइन कब शुरू होगी? भारतमाला योजना को बस्तर से क्यों नही जोड़ा जा रहा है? जगदलपुर से रायपुर फ़ॉर लेने कब बनेगी? 300 से अधिक स्कूल बंद क्यों किये गए? पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि भाजपा वनाधिकार में संशोधन और आदिवासी समाज से माफी मांगे। केंद्र सरकार बेरोजगारी महंगाई जैसे मुद्दों पर परिवर्तन करें। नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने जब मुंह खोला झूठ बोला है। भाजपा के शासन में नक्सलवाद आतंकवाद छत्तीसगढ़ में बढ़ गया था। अब सरकार बेहतर काम कर रही है.