chhattisagrhTrending Now

CG POLITICAL NEWS: कवासी लखमा के बयान मंत्री कश्यप का पलटवार, कहा – अनपढ़ थे तो नहीं बनना था मंत्री…

CG POLITICAL NEWS: रायपुर. हाल ही में कवासी लखमा के ठिकानों पर ईडी ने कार्रवाई की थी। र्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मची हुई है. वहीं इस पर पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के अनपढ़ वाले बयान के बाद अब मंत्री केदार कश्यप ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कवासी अगर अनपढ़ थे तो उन्हें मंत्री बनने से इनकार कर देना था.

CG POLITICAL NEWS:  दरअसल, ईडी की छापेमार कार्रवाई के बाद पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कहा था कि सुबह से रात तक ईडी की कार्रवाई चलती रही. एक भी कागज निवास से नहीं मिला. अधिकारियों ने मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाया. अधिकारियों ने जो कागज लाए उसमें दस्तखत करता रहा.

READ MORE: –  पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बयान पर डिप्टी सीएम साव का पलटवार, कहा – अनपढ़ हूं कहकर बच नहीं सकते

ईडी रेड के बाद पता चला की अनपढ़ है : मंत्री केदार कश्यप

CG POLITICAL NEWS:  ED की रेड के बाद कवासी लखमा की सफाई पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कवासी अनपढ़ है ….ये बात उन्हें ईडी रेड के बाद पता चल रही है. अनपढ़ वाले बयान पर मंत्री केदार कश्यप ने कवासी लखमा को घेरते हुए कहा कि अनपढ़ थे तो मंत्री बनने से इनकार कर देना था. कवासी बताएं, उन्हें मोहरा बनाकर किसने इस्तेमाल किया. आदिवासी झूठ नहीं बोलते, कवासी सच बोलकर दिखाएं. 2500 करोड़ के घोटाले का असली चेहरा सामने लाएं.

advt_01dec2024
carshringar
Share This: