CG POLITICAL NEWS: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर CM हाउस में महत्वपूर्ण बैठक जारी

CG POLITICAL NEWS: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारी को लेकर आज रायपुर स्थित CM हाउस में महत्वपूर्ण बैठक जारी है. बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ गृहमंत्री विजय शर्मा और पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद हैं. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे से पहले दिए गए निर्देशों की समीक्षा की जा रही है और सुरक्षा तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की जा रही है.
CG POLITICAL NEWS: बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री नक्सल मोर्चे को लेकर सात राज्यों के DGP और मुख्य सचिव की बैठक लेंगे. उनके आगमन से पहले आज बैठक में पुलिस के आला अधिकारी सीएम के समक्ष सुरक्षा व्यवस्थाओं और नक्सल मोर्चे पर किए गए उपायों का प्रजेंटेशन दे रहे हैं. बैठक में नक्सल मामलों समेत प्रदेश के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को लेकर आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है.