chhattisagrhTrending Now

CG POLITICAL NEWS: किसानों को लेकर लिए गए फैसलों पर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान, कहा – अगर राशि देनी है तो…

CG POLITICAL NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि जनता के हित में और नगर के विकास पर घोषणा पत्र होगा. समय से पहले घोषणा पत्र तैयार करेंगे. यह भी पढ़ें : साय सरकार ने बदला भूपेश सरकार का फैसला, स्व-सहायता समूहों को फिर सौंपा ‘रेडी टू ईट’ का काम

CG POLITICAL NEWS: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पार्टी की घोषणा पत्र समिति की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय क्षेत्र जनता जिस तरीके से विकास चाहती है, वैसे घोषणा पत्र रहेगा. बहुत से मुद्दों को लेकर शानदार घोषणा पत्र होगा. आने वाले समय में कमेटी और बैठक करेगी. घोषणा पत्र तैयार करके हम जनता के बीच में जाएंगे.

CG POLITICAL NEWS: वहीं साय कैबिनेट की बैठक में किसानों को लेकर लिए गए फैसलों पर बैज ने कहा कि किसानों को भरोसा नहीं है. अगर राशि देनी है तो तत्काल क्यों नहीं दे रहे हैं. ये सिर्फ चुनाव को देखते हुए भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. वहीं अतिशेष धान की नीलामी पर कहा कि पहले तो दावा करते थे, फिर नीलामी क्यों किया जा रहा है. केंद्र और राज्य के बीच स्थित ठीक नहीं है. इसलिए नीलामी कर रहे हैं.

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: