CG POLITICAL : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बस्तर दौरा, विकास प्राधिकरण की बैठक में आदिवासी उत्थान पर होगी चर्चा
CG POLITICAL: Chief Minister Vishnudev Sai visits Bastar, tribal upliftment will be discussed in the meeting of Development Authority.
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर दौरे पर हैं। वह आज बस्तर पहुंचेंगे और चित्रकोट में आयोजित बस्तर विकास प्राधिकरणकी बैठक में शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी और अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
बैठक के मुख्य एजेंडे –
– _संभाग के जिलों की विकास योजनाओं_ पर चर्चा होगी।
– _आदिवासी उत्थान_ के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।
बैठक के बाद, मुख्यमंत्री साय शाम 4 बजे चित्रकोट से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। यह दौरा बस्तर केविकास और आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।