chhattisagrhTrending Now

CG POLITICAL: बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा बीजेपी में हुए शामिल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने गमछा पहनकर भाजपा में कराया प्रवेश

CG POLITICAL: जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर के सरगर्मी बढ़ चुकी है. नेताओं के दल बदल का भी सिलसिला जारी है. इस बीच छत्त्तीसगढ़ में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष और अकलतरा विधानसभा से प्रत्याशी रहे विनोद शर्मा भाजपा में शामिल हो गए. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विनोद शर्मा को गमछा पहनकर भाजपा में प्रवेश कराया.

CG POLITICAL: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में अकलतरा विधानसभा क्षेत्र से बसपा ने विनोद शर्मा को टिकट दिया था. इस चुनाव में पंच कोणीय मुकाबला देखने को मिला था. उपमुख़्यमंत्री विजय शर्मा ने आज विनोद शर्मा को गमछा पहनकर पार्टी में प्रवेश कराया. उन्होंने कहा कि चांपा में राजा और रंक के बीच संघर्ष है. जब-जब धन बल के माध्यम से चुनाव लड़ता जाता है तो उसमें जीत जन बल की होती है.

भाजपा प्रत्याशियों के लिए उपमुख्यमंत्री शर्मा ने मांगा वोट

CG POLITICAL: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज जांजगीर चांपा में बीजेपी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रदीप नामदेव और बीजेपी पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में किया रोड शो. उन्होंने जनता से दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की. यह रोड शो स्टेशन रोड से होकर थाना चौंक तक प्रमुख मार्गो में निकली. वहीं रोड शो में कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग भी शामिल हुए.

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: