CG POLICE CYBER FRAUD : A ₹64,000 fraud led to a ₹50 crore cyber scam.
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक ऐसे साइबर गैंग का पर्दाफाश किया है जो देशभर में करोड़ों रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड कर रहा था। खैरागढ़ पुलिस की टीम ने 64 हजार रुपए के एक मामूली साइबर फ्रॉड की जांच शुरू की थी, लेकिन जांच आगे बढ़ते-बढ़ते 50 करोड़ रुपए से ज्यादा के देशव्यापी साइबर घोटाले का खुलासा हो गया।
सूत्रों के अनुसार, इस गिरोह के सदस्य मुंबई के दोंबीवली इलाके में एक फ्लैट किराए पर लेकर वहां से साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शुरुआती पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह गिरोह 100 से ज्यादा ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए लोगों को झांसे में लेता था। आरोपी लोगों को फर्जी लिंक और इन्वेस्टमेंट ऑफर भेजते, फिर उनसे पैसे ट्रांसफर करवाते थे।
पुलिस की जांच में पता चला है कि गिरोह के पास से 50 से अधिक बैंक खातों के जरिए करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ है। खास बात यह है कि इस गैंग में शामिल लोग सैलरी बेस्ड कर्मचारी हैं, जिन्हें ठगी के बदले तय भुगतान किया जाता था।
इस पूरे मामले पर जल्द ही रेंज के आईजी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी जानकारी साझा करेंगे। फिलहाल पुलिस यह जांच रही है कि गिरोह के तार किन-किन राज्यों में फैले हुए हैं।
