Trending Nowशहर एवं राज्य

CG: शुरुआती रुझान को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने जाहिर की खुशी, कहा- जनता ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताया

रायपुर। छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट पर मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में कांग्रेस लगातार आगे चल रही है। कुछ घंटों के भीतर में परिणाम सामने आ जाएगा।

उधर शुरुआती रुझान को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बयान सामने आया है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खैरागढ़ की जनता को बहुत धन्यवाद देता हूं। कांग्रेस पार्टी की नीतियां और हमारी सरकार की नीतियों, उपलब्धियों और योजनाओं के कारण वहां की जनता ने विश्वास जताया है।

शुरूआती रुझान देखकर यही लग रहा है कि हमारी प्रत्याशी भारी मतों से जीत कर आएंगी। पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री, और पदाधिकारियों ने 40 से अधिक तापमान में पार्टी के लिए प्रचार प्रसार किया था। खैरागढ़ उपचुनाव हमारे लिए सेमीफाइनल था. 2023 के फाइनल में जाने से पहले सेमीफाइनल जीतना जरूरी था। 20,000 से अधिक मतों से जीत कर हमारी प्रत्याशी यशोदा वर्मा जीतकर आएंगी। जीत की मुख्य वजह जिला बनाने का घोषणा है।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: