
CG NEWS: Work is being taken from children during MNREGA work..
कवर्धा। जिले के लोहारा जनपद के दारगांव में मनरेगा कार्य के दौरान एक गंभीर लापरवाही सामने आई है, जहां बाल श्रमिकों से मजदूरी कराई जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार, दारगांव में तालाब गहरीकरण कार्य मनरेगा योजना के माध्यम से किया जा रहा, जहां बाल पर लगभग एक दर्जन से ज्यादा बच्चे काम कर रहे हैं।
आश्चर्य की बात यह हैं कि मामले से ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव अनजान बन रहे हैं, जैसे उनको कुछ मालूम ही नही। ऐसा हो ही नहीं सकता इतना बड़ा मामला उनकी जानकारी में ना हो।
आपको यह बताना भी लाजिमी होगा कि इस तरह के कार्यों में जनपद पंचायत के अधिकारी मॉनिटरिंग करते हैं, लेकिन तालाब गहरीकरण के कार्य में कोई अधिकारी मॉनीटिरिंग के लिए नही पहुंचा हैं।
विदित हो कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी यानी “मनरेगा योजना” एक केंद्र प्रायोजित योजना है। यह एक रोजगार सृजन कार्यक्रम है, जिसे ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्राप्त कराने के लिए चलाए जाते हैं।