Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : जहां कभी नक्सली राज था, अब वहां विकास की आवाज, ग्रामीणों ने तोड़ा नक्सल कमांडर हिड़मा और देवा का घर

CG NEWS: Where once there was Naxalite rule, now there is the voice of development, villagers broke the house of Naxalite commanders Hidma and Deva.

जगदलपुर। बस्तर में चार दशक बाद नक्सल प्रभाव कम होता दिख रहा है। जहां पहले नक्सलियों के दबाव में सड़क, पुल और स्कूल निर्माण का विरोध होता था, वहीं अब ग्रामीण विकास के समर्थन में खड़े हो रहे हैं। राज्य सरकार की ‘नियद नेल्लानार’ (आपका अच्छा गांव) योजना ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास का मार्ग प्रशस्त किया है।

पूवर्ती गांव बना बदलाव की मिसाल

सुकमा जिले के कुख्यात नक्सल कमांडर हिड़मा और बारसे देवा के गांव पूवर्ती में इस वर्ष फरवरी में सुरक्षा बल का कैंप खोला गया। इसके बाद ग्रामीणों ने हिड़मा और बारसे देवा के घरों को तोड़कर नक्सलवाद के खिलाफ सख्त संदेश दिया। दोनों के परिवार गांव छोड़कर जा चुके हैं।

गांव में सुरक्षा कैंप बनने के बाद सड़क, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सौर ऊर्जा, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। इससे सुरक्षा बल और सरकार पर ग्रामीणों का भरोसा बढ़ा है।

ग्रामीणों की सोच में बदलाव

पूवर्ती के निवासी भीमा माड़वी ने बताया कि नक्सलियों ने पहले ग्रामीणों को यह विश्वास दिलाया था कि सुरक्षा बल और सरकार दुश्मन हैं। लेकिन विकास कार्यों के चलते अब ग्रामीणों की सोच बदल रही है। पूवर्ती के विकास को देखकर ओईपारा के ग्रामीण भी अब सड़क, बिजली और स्कूल जैसी सुविधाएं मांग रहे हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने की बदलाव की सराहना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हाल ही में नक्सल संवेदनशील क्षेत्रों में विकास कार्यों का जायजा लेने बस्तर दौरे पर थे। उन्होंने बीजापुर जिले के गुंडम में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से विकास के प्रभाव पर चर्चा की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी इस दौरे में शामिल थे।

नियद नेल्लानार योजना से बस्तर में बड़ा बदलाव

‘नियद नेल्लानार’ योजना ने बस्तर के दूरस्थ गांवों में विकास कार्यों को तेज किया है। दशकों बाद ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलने लगा है, जिससे उनका जीवन सरल और सुरक्षित हुआ है।

– केदार कश्यप, प्रभारी मंत्री सुकमा

“डबल इंजन सरकार में विकास के प्रयासों से बस्तर में बड़ा बदलाव आया है। लोगों को शासन की योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी शांति की उम्मीद जगी है।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: