CG NEWS : मवई नदी में अवैध रेत उत्खनन पर ग्रामीणों का हंगामा, माफियाओं की दबंगई का वीडियो वायरल
CG NEWS: Uproar among villagers over illegal sand excavation in Mawai River, video of mafia’s bullying goes viral
मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मवई नदी से हो रहे अवैध रेत उत्खनन और माफियाओं की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि रेत माफिया ग्रामीणों और महिलाओं से बदसलूकी कर रहे हैं और उनके मोबाइल छीनने का प्रयास कर रहे हैं।
ग्रामीणों का विरोध और प्रशासन से शिकायत
अवैध रेत उत्खनन के विरोध में ग्राम हरचोका के ग्रामीण आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में जनकपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए अवैध रेत उत्खनन को तुरंत बंद कराने की मांग की।
ग्रामीणों की फसल पर असर
ग्रामीणों का कहना है कि मवई नदी से अवैध रेत निकासी के चलते पानी का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। कई ट्यूबवेल और कुएं भी सूख चुके हैं।
जान से मारने की धमकी
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रेत माफिया विरोध करने वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो वे अन्न-शन्न हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे।
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध रेत उत्खनन और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही, चेतावनी दी कि अगर भविष्य में कोई अप्रिय घटना होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।