CG NEWS : विष्णुदेव साय के सुशासन में महत्वाकांक्षी योजना “नियद नेल्लानार योजना” से बस्तर संभाग के अतिसंवेदनशील क्षेत्रसौर ऊर्जा से हो रहे ऊर्जीकृत

CG NEWS: Under the good governance of Vishnudev Sai, the vulnerable areas of Bastar division are being energized with solar energy through the ambitious scheme “Niyad Nellanar Yojana”.
रायपुर। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा अतिसंवेदनशील तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तक मुलभूत एवं बुनियादीसुविधाऐं पहुंचाने के उद्देश्य से निर्मित “नियद नेल्लानार योजना” ( आपका अच्छा गांव) प्रारंभ की गई है। योजना के तहत् ऊर्जा विभागके अंतर्गत आने वाले क्रेडा विभाग द्वारा ग्रामीणों को लाभान्वित किये जाने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। क्रेडा द्वारा इसी योजना केतहत् अतिसंवेदनशील तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था से लाभान्वित किये जाने केलक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। बस्तर संभाग में “नियद नेल्लानार योजना” अंतर्गत वृहद स्तर पर कार्य सतत् प्रगतिरत हैं। संभाग के 05 जिलों क्रमशः कांकेर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर के कैपों के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में सौर संयंत्र लगाकर क्षेत्र के ग्रामीणजनों वनागरिकों एवं मूलभूत सुविधाऐं प्रदान करने में अपना विशेष सहयोग प्रदान कर रहा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी केकुशल नेतृत्व में क्रेडा द्वारा इस क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं सोलर हाई मास्ट, जल जीवन मिशन अंतर्गत सोलर ड्यूल पंप तथा सौर सुजलायोजना अंतर्गत सोलर सिंचाई पंप के लगभग 500 से अधिक संयंत्र प्रस्तावित किए गए हैं। इनमें से जिला – सुकमा के सूदूर वनांचल वनक्सल प्रभावित ग्राम पूवर्ती, सालातोंग, सिलगेर में प्रकाश व्यवस्था हेतु सौर हाई मास्ट स्थापना इसी प्रकार दंतेवाड़ा जिले के कामालूर, बासनपुर, धुरली, गामावाड़ा एवं झिरका के 10 विभिन्न स्थलों पर सोलर हाई मास्ट स्थापना कार्य पूर्ण कर प्रकाश व्यवस्था की जासुदृढ़ की गई है। इसी क्रम में जिला – नारायणपुर के ग्राम मसपुर, मेटानार, कस्तुरमेटा, ईरकभट्ठी, कानागांव एवं हिकपाड़ तथा जिला– कांकेर के प्रभावित क्षेत्रों के ग्राम– – हेतड़का, मराम (गुंडूल), पानीडोबेर, चिलपारास एवं जुगड़ा में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किये जानेहेतु सोलर हाई मास्ट संयंत्र का स्थापना कार्य प्रगति पर है।
योजना के तहत् ग्रामीणों को सतत् पेयजल की सुविधा मुहैया कराये जाने के भी लक्ष्य निर्धारित हैं। बस्तर संभाग के जिला – कांकेर हेतुलक्ष्यों को शतप्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। साथ ही जिला – नारायणपुर के ग्राम–ईरकभट्टी, कस्तूरमेंटा, हिकपाड़ जिला – बीजापुरके ग्राम–पालनार, सावनार, चुटवाही में ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। जिला – सुकमा केअतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित ग्राम – पुवर्ती, टेकलगुड़ियम तथा सिलगेर के समीपवर्ती ग्रामों में भी इस योजना के स्थापना कार्यलगातार प्रगति पर है।
माननीय मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी के तहत् बस्तर संभाग में कुल 203 सौर सिंचाई पंपों का स्थापना कार्य प्रस्तावित है । जिन मेंसे कुल 14 हितग्राहियों को सोलर पंपों प्रदाय कर योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। शेष हितग्राहियों को सौर सुजला योजना केआगामी चरण में पंप प्रदाय किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
हितग्राही के साथ संयंत्र की फोटो