CG NEWS : पिकनिक मनाने गए कॉलेज छात्रों के साथ दर्दनाक हादसा, नदी में डूबने से छात्र की मौत
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/10/download-62.jpg)
CG NEWS: Tragic accident with college students who went for picnic, student dies due to drowning in river
दुर्ग। जिले के शिवनाथ नदी स्थित महमरा ऐनीकट में एक दुखद घटना घटी, जहां सेंट थॉमस कॉलेज के छात्रों की पिकनिक के दौरान दो छात्र पानी में डूब गए। इस हादसे में एक छात्र की मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे को मछुआरों ने बचा लिया।
ऐसे हुआ हादसा –
शाम करीब 4:30 बजे सेंट थॉमस कॉलेज के 10 छात्र महमरा ऐनीकट पिकनिक मनाने पहुंचे। नहाने के दौरान दो छात्र पानी में संघर्ष करने लगे, जिन्हें स्थानीय मछुआरों ने देखा। उन्होंने एक छात्र को बचाया, लेकिन दूसरे को नहीं बचा सका।
मृतक और घायल छात्र –
मृत छात्र का नाम आचरण कुजूर है, जो रायगढ़ का निवासी था और रिसाली में पीजी में रह रहा था। घायल छात्र कुणाल टांडी है, जो बीजापुर का रहने वाला है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का बयान –
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मर्ग कायम कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ और क्या सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हुआ था।