chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: न्यायधानी की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त… कई सड़कों पर लगी जाम,कई घंटो तक फंसी रही एंबुलेंस

CG NEWS: बिलासपुर. नवरात्र में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। शहर की कई सड़कों पर जाम लगने से लोग परेशान हो रहे हैं। देवकी नंदन चौक से गांधी चौक तक शनिचरी व गोंड़पारा से डायवर्ट हुई भीड़ पहुंचने से व्यवस्था बिगड़ गई है। बीती रात सरकंडा, रामसेतु दोनों रिवर व्यू पर लोग घंटों फंसे रहे। ट्रैफिक का दबाव बढ़ने के कारण पुल पर एंबुलेंस भी फंस गई। ट्रैफिक एएसपी रामगोपाल करियारे व उनकी टीम ने मौके पर तत्काल एंबुलेंस को रामसेतु से बाहर निकाला और रिवर व्यू के रास्ते से सिम्स तक पहुंचाया।

CG NEWS: पार्किंग और रूट प्लान पर लोगों के अमल नहीं करने से मुश्किलें बढ़ गईं। गोंड़पारा में भव्य दुर्गा पंडाल में लाइट शो, फाउंटेन, मीना बाजार, जगराता समेत कई विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इसे देखने भीड़ उमड़ रही है। सड़क पर बाइक पार्किंग के अलावा ऑटो रिक्शा और चार पहिया वाहन के प्रवेश के कारण जाम की स्थिति बन रही।

CG NEWS: सड़क से गुजरने वालों को 5 मिनट की जगह 20 से 25 मिनट लग रहे। रामसेतु में भी वाहनों की कतारें लग रहीं। सरकंडा और जबड़ापारा की गलियों में भी ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। इधर, गोंड़पारा, जूनीलाइन, मारवाड़ी लाइन समेत अंदरूनी सड़कों पर भी दोपहिया-चारपहिया वाहनों का दबाव बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

 

Share This: