CG NEWS : पूर्व गृहमंत्री के घर किचन की खिड़की तोड़कर दाखिल हुए चोर, टीवी भी किया पार …

Thieves entered the house of former Home Minister by breaking the kitchen window, TV also crossed …
रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले दिन ब दिन आसमान छूने लगे है, जिसे चोरी की वारदातें भी बढ़ती जा रही है। अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि प्रदेश के बड़े नेताओं के यहां सेंध मार रहे हैं। एक ऐसा ही चोरी का ताजा मामला सामने आया है, जहां अज्ञात चोर ने छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी विधायक ननकी राम कंवर के घर में चोरी की है।
जानकारी के अनुसार पूर्व गृहमंत्री और विधायक ननकी राम कंवर के राजधानी स्थित घर से 80 हजार का सेमसंग टीवी अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। अज्ञात चोर विधायक कालोनी स्थित मकान नंबर एचडीडी 45 के किचन का दरवाजा तोड़ कर भीतर घुसे और टीवी ले भागे। टीवी कीमत 80 हजार रुपए बताई गई है। इस चोरी की घटना की रिपोर्ट उदया सोसायटी टाटीबंध निवासी सुनील अग्रवाल ने मंगलवार शाम को कराई है। इसकी शिकायत में पुलिस ने धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।