Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : समर्पित भाजपा कार्यकर्ता बालमुकुंद शर्मा का छलका दर्द ..

CG NEWS: The pain of dedicated BJP worker Balmukund Sharma is expressed..

रायपुर। मैं लगातार आज के नवभारत में जो समाचार प्रकाशित हुआ है इसके बारे में भाजपा के निष्ठामन कार्यकर्ताओं की भावना से प्रदेश संगठन और केंद्रीय संगठन को सोशल मीडिया और पत्र के माध्यम से अवगत कराते रहा हूं मुझे भी पीड़ा होती है मैं जन संघ से लेकर भाजपा तक अपना पूरा जीवन इस पार्टी को दिया है और पौधों रूपी यह पार्टी आज बरगद का पेड़ बन चुका है मेरे जैसे छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में और विभिन्न राज्यों में कार्यकर्ताओं की मेहनत से….?

जिस उद्देश्य को लेकर जनसंघ की स्थापना हुई थी और 1980 में भाजपा का उदय हुआ था अटल बिहारी वाजपेई जी के नेतृत्व में लगभग वह 2014 के बाद हस्तमस्त हो गया और भाजपा मूल नीति और सिद्धांत से लगभग भटक चुकी है…?

सरकारी आती है जाती है लेकिन संगठन जिंदा रहना चाहिए आज 2014 से 2024 तक भाजपा की यह स्थिति बन चुकी है कि इसमें सिर्फ लगभग चाटुकारिता करने वाले लोग और प्रभावशाली संगठन के पदाधिकारी और मंत्रियों के आसपास वह लोग जो सिर्फ सत्ता की मलाई खाने के लिए लालायित रहते हैं और सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर निगम मंडल और बोर्ड में आने के लिए षड्यंत्र करते रहते हैं हद तो तब हो गई जब…?

दूसरी पार्टियों के नेता जिन्हें भाजपा के नेता राज्य स्तर के और केंद्र स्तर के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्र में सरकार बनने पर जेल भेजने की धमकी देते थे वह पता नहीं कौन सी मशीन में प्रवेश करके सफेदी ओढ़ कर न सिर्फ भाजपा में शामिल हो गए बल्कि मुख्यमंत्री राज्य के मंत्री भाजपा संगठन में पदाधिकारी और केंद्र में मंत्री और राज्यसभा के और लोकसभा के संसद तक बन बैठे इससे कार्यकर्ताओं में गंभीर नाराजगी है अभी भी समय है राज्य संगठन और केंद्र संगठन को इसे संज्ञान में लेना चाहिए नहीं तो सरकार बन रही है अभी अच्छा लग रहा है लेकिन भाजपा संगठन को दीमक लग चुका है यह मजबूत संगठन का भवन कब जर्जर होकर गिर जाएगा इसकी कल्पना से ही आदमी सिहर उठता है…?

 

 

 

 

Share This: