CG NEWS: Talents from journalism and education sector honoured on the 153rd birth anniversary of Pandit Vamanrao Lakhe ji.
रायपुर। शहर के गांधी चौक स्थित शिक्षा प्रचारक समिति द्वारा संचालित महंत कॉलेज एवं श्री वामनराव लाखे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को पंडित वामनराव लाखे जी की 153वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर पत्रकारिता और शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले वरिष्ठजनों सहित विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, महंत डॉ. रामसुंदर दास, विशेष अतिथि अजय तिवारी, आर.के. गुप्ता, सुरेश शुक्ला, रामअवतार तिवारी, विष्णु महोबिया, प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी, प्राचार्या श्रीमती भारती यादव, श्रीमती आशा एवं श्रीमती मंजू साहू मौजूद रहे।
इस दौरान नवभारत रायपुर के सिटी प्रमुख चंद्र भूषण मिश्रा, दैनिक नई दुनिया के सिटी प्रमुख परितोष दुबे तथा शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले डॉ. शांतनु पाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय की खेल और कला क्षेत्र की प्रतिभाओं – कुमारी जरीना बानो, चंचल सोनी, पूर्वा डॉली टांडी, जोया, मिनी साहू, प्रियांशी मांडवी, तान्या, जानवी बारिक, संतोषी, अंजलि निषाद, मान्या गोस्वामी और निशा पंसारी – को भी पुरस्कृत किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सुनील सोनी ने कहा कि वामनराव लाखे जी मध्यभारत के सच्चे सपूत्र थे, जिन्होंने सहकारिता, पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान दिया। महंत डॉ. रामसुंदर दास ने कहा कि लाखे जी ने स्वतंत्रता संग्राम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आमजन के लिए बैंक की स्थापना कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया।
वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी ने कहा कि लाखे जी ने समाज के गरीब और वंचित तबके के लिए जीवनभर कार्य किया। उनके व्यक्तित्व से दान, सेवा और संघर्ष की प्रेरणा मिलती है।
शिक्षा प्रचारक समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि लाखे जी स्वतंत्रता आंदोलन के जनक, शिक्षाविद और अधिवक्ता थे। उन्होंने भूमि विकास बैंक की स्थापना की, गरीबों के मुकदमों की लड़ाइयाँ लड़ीं और समाजहित में पत्रकारिता की।
अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी ने आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय और महाविद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी साझा की।
