Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : छत्तीसगढ़ के इस जिले मेज धान खरीदी प्रभावित, किसानों को हो रही परेशानी

CG NEWS: Table paddy procurement affected in this district of Chhattisgarh, farmers are facing problems

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में धान खरीदी के दौरान बारदाने की कमी एक बड़ी समस्या बन गई है। अधिकतर खरीदी केंद्रों में पुराने बारदाने की कमी हो रही है, जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिले के 166 सेवा सहकारी समितियों के केंद्रों में धान की खरीदी जारी है, लेकिन बारदाने की कमी के कारण खरीदी प्रभावित हो रही है। किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से लगभग 9 लाख 62 हजार 910 मैट्रिक टन धान की खरीदी होगी, लेकिन बारदाने की कमी के कारण यह प्रक्रिया धीमी हो गई है।

किसानों को 50 प्रतिशत बारदाना मंगाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद बारदाने की कमी बनी हुई है। किसान 35 रुपये में बारदाना खरीद रहे हैं, जिसका असर उनकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ रहा है।

इस समस्या की मुख्य वजह मिलर की हड़ताल है, जिसके कारण कस्टम मिलिंग में जो धान गया है, वहां से बारदाना वापस सोसाइटी में नहीं पहुंचा है। धान खरीदने के लिए 50-50 का रेशियो रखा गया है, लेकिन बारदाने की कमी के कारण यह प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।

Share This: