chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: 21 जुलाई को होगी SET एग्जाम, बनाए गए 99 परीक्षा केंद्र

दुर्ग । सेट (एसईटी) 2024 परीक्षा दुर्ग जिले के 99 परीक्षा केंद्रों में 21 जुलाई 2024 को संचालित की जा रही है। परीक्षा 2 पाली में आयोजित होगी। प्रथम पाली 10 से 11.15 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2 से 4.15 बजे तक होगी। admit card एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। पहचान पत्र के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नही दिया जाएगा।

जिले में 01 जून से 20 जुलाई तक 206.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 370.1 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 130.4 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 167.8 मिमी, तहसील धमधा में 146.3 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 181.4 मिमी और तहसील अहिवारा में 242.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 20 जुलाई को तहसील दुर्ग में 20.2 मिमी, तहसील धमधा में 8.8 मिमी, तहसील पाटन में 51.4 मिमी, तहसील बोरी में 15.9 मिमी, भिलाई 3 में 19.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 16.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: