CG NEWS : सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक रमेश भाई ओझा से वरिष्ठ पत्रकार ने की मुलाकात
CG NEWS : Senior journalist met famous Bhagwat story reader Ramesh Bhai Ojha
रायपुर। सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक रमेश भाई ओझा से वरिष्ठ पत्रकार राम प्रसाद दुबे ने विशेष मुलाकात की। इस अवसर पर कथावाचक रमेश भाई ओझा से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत हुई। तत्पश्चात कथावाचक ने पत्रकार को आशीर्वाद प्रदान किया।
बता दें कि सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक रमेश भाई ओझा 108 पोथी भागवत कथा में अपने मुखारविंद से कथा कहने के लिए रायपुर पहुंचे हैं। यहां पर इंदौर स्टेडियम में 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक 108 पोथी भागवत कथा में प्रतिदिन 3:00 से 7:00 बजे तक कथा का आयोजन होगा। इसी तारतम्य में आज कालीबाड़ी से इंडोर स्टेडियम तक गुजराती समाज की ओर से शानदार शोभायात्रा भी निकाली गई है।