Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : प्रेम कहानी का दुखद अंत, प्रेमी ने की थी खुदकुशी, अब उसी जगह प्रेमिका ने भी दे दी जान

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया। तीन दिन पहले जिस मोबाइल टावर से लटक कर प्रेमी ने खुदकुशी की थी। सोमवार को प्रेमिका ने भी उसी टावर से फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें प्रेमिका ने लिखा है कि अब जी कर क्या करूंगी? मामला शहर से लगे ग्राम केपी का है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।जानकारी के मुताबिक, स्थानीय निवासी 26 साल की सविता रविवार को अपने मायके में थी। रात को घर के सभी लोग खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने घर के पास ही लगे मोबाइल टावर से सविता का शव लटकते देखा। सविता ने नाइलोन की रस्सी के सहारे फांसी लगाई थी। रात को सभी लोग साथ थे, और महिला सो रही थी। ऐसे में आशंका है कि तड़के उसने खुदकुशी की है।

प्रेमी ने 3 दिन पेहले की थी ख़ुदकुशी 

सविता के प्रेमी अमितेश ने 3 दिन पहले इसी मोबाइल टावर से फांसी लगाकर जान दी थी। बताया जा रहा है कि उस दिन भी सविता ने खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया था। वहीं पुलिस ने भी समझा कर परिजनों के हवाले कर दिया। सविता के सुसाइड नोट में भी परिजनों के समझाने की भी बात है। उसने लिखा है कि मेरा सब कुछ जब खत्म हो गया है तो अब जी कर क्या करूंगी? इसलिए आत्महत्या कर रही हूं।

 

 

कलाई पर लिखा प्रेमी के नाम, और सुसाइड नोट में मांगी माफी

सविता ने अपनी कलाई पर प्रेमी का नाम लिखा है। साथ ही सुसाइड नोट में परिजनों से माफी मांगी है। प्रेमी का जिक्र करते हुए सविता ने लिखा है कि जिसमें मेरी सांस बसती थी और वह ही मुझे छोड़कर चला गया तो अब मैं सिर्फ ये शरीर लेकर क्या करती। परिजनों ने मुझे समझाया, लेकिन मैं नहीं समझी। क्या करूं मेरा सब कुछ खत्म हो गया है। वह नहीं तो कोई नहीं। मैं बहुत जगह देखी, वह कहीं नहीं मिला। अब कभी नहीं आएगा। इसलिए मुझे ही जाना पड़ेगा।

 

 

सविता की 6 साल पहले, अमितेश की 6 माह पहले हुई थी शादी

सविता और अमितेश एक ही गांव के रहने वाले थे, लेकिन अलग-अलग जाति के थे। दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध था, लेकिन परिजन तैयार नहीं थे। उन्होंने साल 2017 में सविता की शादी कहीं और कर दी। हालांकि, सविता कुछ समय ससुराल में रहने के बाद मायके आ गई और अमितेश से मिलना शुरू कर दिया। इसी बीच मई में परिजनों ने अमितेश की शादी दूसरी लड़की से कर दी। इसके बाद भी सविता और अमितेश का मिलना जारी रहा।

अमितेश ने जान दी तो सविता उसके घर बताने गई थी

इसी बीच गुरुवार की रात अमितेश घर से निकला और मोबाइल टावर पर चढ़कर सविता के समाने फांसी लगा ली। सविता ने पहले अमितेश के घर जाकर उसके परिवार वालों को बताया। इसके बाद दौड़ते हुए वापस टावर के पास पहुंची और फांसी लगाने चढ़ने लगी लेकिन गांवों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उसे रात में थाने ले आई। परिजनों को बुलाया। समझाने के बाद सुबह सविता को परिजनों के साथ वापस भेज दिया था।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: