Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : आरआई निलंबित, सीएम ने कलेक्टर को फोन कर दिए थे निर्देश

CG NEWS: RI suspended, CM had given instructions to the collector by calling him

बिलासपुर। मुख्यमंत्री जनदर्शन में मिली शिकायत पर जिला प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई की है. तखतपुर तहसील के आरआई बेलपान सुरेश कुमार ठाकुर को निलंबित कर दिया है. आरआई सुरेश ठाकुर ने सकरी तहसील के बेलमुंडी में पटवारी रहने के दौरान एक किसान की जमीन की हेराफेरी किया था

पीड़ित किसान अरविंद कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री को 8 अगस्त को आयोजित जनदर्शन में शिकायत की थी, जिसमें बताया कि उनके पिताजी द्वारा बंटवारे के तहत 3.92 हेक्टेयर जमीन उन्हें मिली थी. मेरे नाम से इस जमीन का अलग से पर्चा था. मैं बिलासपुर में रहता हूं, और यदा-कदा ही गांव जाता था. वर्ष 2021 में पिताजी के निधन उपरांत पटवारी ने उनके छोटे भाई के साथ साजिश रचकर जमीन उनके नाम कर दिया.

स्थानीय स्तर पर अधिकारियों से शिकायत के बाद भी उनका काम नहीं हुआ. थक हारकर वे रायपुर में मुख्यमंत्री से जनदर्शन कार्यक्रम में मुलाकात कर न्याय दिलाने की मांग की. मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर ने मामले की जांच कराई. जांच रिपोर्ट में प्रारंभिक रूप से दोषी पाए जाने पर कलेक्टर अवनीश शरण ने एक आदेश जारी कर तत्कालीन पटवारी बेलमुंडी सुरेश कुमार ठाकुर को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय भू अभिलेख शाखा बिलासपुर रखा गया है.

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: