CG NEWS : NMDC पर 1620.5 करोड़ रुपये का जुर्माना और मुआवजा लगाने का प्रस्ताव, कंपनी ने बताया अनुचित ..

CG NEWS: Proposal to impose fine and compensation of Rs 1620.5 crore on NMDC, company said unfair..
रायपुर। दंतेवाड़ा जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा 29.08.2024 को जारी पत्र में, एनएमडीसी पर 1620.5 करोड़ रुपये का जुर्माना और मुआवजा लगाने का प्रस्ताव किया गया है, जिसमें रेलवे ट्रांजिट पास (आरटीपी) के बिना लौह अयस्क के परिवहन का आरोप लगाया गया है। एनएमडीसी ने कहा है कि इस प्रस्ताव को पूरी तरह से अनुचित बताया जा रहा है, क्योंकि इसमें तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में नहीं रखा गया है।
एनएमडीसी ने कहा है कि कंपनी के पास वैध खनन पट्टा, अनुमोदित खनन योजना, सीटीओ, सीटीई, पर्यावरण मंजूरी और वन मंजूरी है, और कंपनी नियमित रूप से रॉयल्टी का भुगतान कर रही है। कंपनी ने यह भी कहा है कि रेलवे ट्रांजिट पास की देरी से राज्य के खजाने को कोई नुकसान नहीं हुआ है।