CG NEWS : पीआरएसआई के राष्ट्रीय सम्मेलन में पांच विभूतियों को दिया गया प्राइड ऑफ़ छत्तीसगढ़ सम्मान
CG NEWS: Pride of Chhattisgarh award given to five personalities in the national conference of PRSI
राष्ट्रीय अधिवेशन में जुटे देशभर के जनसंपर्क पेशेवर
रायपुर। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के 46 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान छत्तीसगढ़ की पांच विभूतियों को प्राइड ऑफ़ छत्तीसगढ़ सम्मान से विभूषित किया गया है।
सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पद्मश्री डॉक्टर भारती बंधु को कबीर गायन एवं संगीत के क्षेत्र में , अनस्क्रिप्टेड यूट्यूब चैनल की संपादक डॉक्टर कीर्ति सिसोदिया, डॉक्टर आलोक कुमार चकवाल कुलपति गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त एवं साहित्यकार डॉक्टर सुशील त्रिवेदी एवं संपादक हरिभूमि एवं INH न्यूज़ चैनल डॉक्टर हिमांशु द्विवेदी को मीडिया क्षेत्र में उनकी दीर्घ सेवा एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इन विभूतियों के सम्मान को PRSI का सम्मान बताते हुए इन्हें छत्तीसगढ़ की धरोहर निरूपित किया । सम्मान समारोह के दौरान पर्सी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक, महासचिव पी एल के मूर्ति, रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर शाहिद अली प्रमुख रूप से मौजूद थे। छत्तीसगढ़ में पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया का यह पहला राष्ट्रीय अधिवेशन है ।अधिवेशन के दौरान जनसंपर्क क्षेत्र उल्लेखनीय कार्यों के लिए देश भर के जनसंपर्क क्षेत्र के संस्थाओं को 37 विभिन्न वर्गों में सम्मान दिया जा रहा है। सम्मेलन में देश भर के 200 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।रविवार को सम्मेलन का अंतिम दिन है।