CG NEWS : बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर फिर बंद हुए प्री-पेड बूथ, यात्री परेशान, जिम्मेदार कौन ?
CG NEWS: Pre-paid booths closed again at Bilaspur railway station, passengers worried, who is responsible?
बिलासपुर। शहर के हृदय स्थल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए शुरू की गई प्री-पेड बूथ की सुविधा पिछले कुछ वर्षों से बार-बार बंद हो रही है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस और रेलवे प्रशासन की उदासीनता और आटो चालकों की लापरवाही के कारण यह सेवा प्रभावी रूप से कार्य नहीं कर पा रही है।
कुछ साल पहले यात्री सुविधा के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्री-पेड बूथ शुरू किए गए थे, जिससे यात्री कम दामों पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकते थे, लेकिन अब यह सुविधा बंद है। यह स्थिति यात्रियों के लिए असुविधाजनक बन गई है, क्योंकि वे अब मनमाने दरों पर आटो रिक्शा से यात्रा करने को मजबूर हैं।
इस दिशा में ट्रैफिक पुलिस और रेलवे प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि महानगरों की तर्ज पर बिलासपुर और उसलापुर रेलवे स्टेशन पर प्री-पेड बूथ की सुविधा को फिर से शुरू किया जाना चाहिए। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी आटो चालक बिना पर्ची कटवाए स्टेशन से न निकले।
यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों की तैनाती भी आवश्यक है, ताकि आटो चालकों की मनमानी को रोका जा सके और यात्रियों को बेहतर सेवा मिल सके। लापरवाह आटो चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे प्री-पेड बूथ की सेवा फिर से सुचारु रूप से संचालित हो सके और यात्रियों को राहत मिल सके।